हमारे यहाँ उपलब्ध सेवाएँ -

आधार कार्ड प्रिंट, समग्र नया एवम् सुधार, नया पैन कार्ड, नया ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी नया एवम् सुधार, MSME उद्यम आधार, सभी सेवाओ के लिए कृपया शॉप पर आये -- शॉप का पता- MPOnline Kiosk Centre, CSC Centre: Address: - OneClick Computers, C/o Falaudi Computers, 13-B, Akhand Nagar, Behind 60 Feet Road, Landmark : Airport Road, INDORE 452005 M.P.

New Updates

PVC (Plastic Card) @Just Rs 60/- | PVC Aadhar, PVC Pan Card, PVC Voter Card, PVC Drivind Licence, PVC RC Card, PVC Ayushman Card.. Etc...

RTE 2019 | बच्चों के नि:शुल्क प्रवेश आवेदन पत्र [सत्र 2019-20]

 निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1)(C) के अंतर्गत कमज़ोर एवं वंचित समूह के बच्चों के नि:शुल्क प्रवेश आवेदन पत्र [सत्र 2019-20]


RTE 2019: गतिविधि एवं समय-सारणी
आनलाइन आवेदन पंजीकृत करना
दिनांक 30 अप्रेल 2019 से 29 मई 2019 तक
आवेदको द्वारा निकटस्थ संकुल/जन शिक्षा केन्द्र में उपस्थित होकर मूल दस्तावेजो सें सत्यापन कराना
दिनांक 30 अप्रेल से 29 मई 2019 तक
त्रुटि सुधार विकल्प की उपलब्धता (सत्यापन पश्चात त्रुटि सुधार नही होगा)
दिनांक 30 अप्रेल से 29 मई 2019 तक
सीटों का आवंटन
दिनांक 12 जून 2019 तक

§  शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त प्रायवेट स्कूलों में कक्षा 1 में अथवा प्री स्कूल(नर्सरी/केजी-1/केजी-2) की शिक्षा से प्रारंभ होने वाले प्रायवेट स्कूलों की प्रवेशित कक्षा में न्यूनतम 25 प्रतिशत सीटों पर वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को निःशुल्क प्रवेश । शासन द्वारा नियमानुसार फीस की प्रतिपूर्ति की व्यवस्था।
§  स्कूल की पड़़ोस की बसाहटों में निवासरत् इन वर्गों के परिवार के बच्चें उपरोक्त सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
§  निःशुल्क प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 30.04.2019 अंतिम तिथि 29.05.2019 एवं सत्यापन कराने की अंतिम 30.05.2019 ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से स्कूल का आवंटन तिथि 12.06.2019
§  प्रवेश के बाद संबंधित स्कूल में कक्षा 8 तक निःशुल्क अध्ययन की सुविधा।

वंचित समूह और कमजोर वर्ग कौन हैं ?
वंचित समूह - वंचित समूह में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विमुक्त जाति, वनभूमि के पट्टाधारी परिवार और 40 प्रतिशत से अधिक निःशक्तता(CWSN) वाले बच्चे शामिल।
  • कमजोर वर्ग - कमजोर वर्ग में गरीबी रेखा के नीचे के परिवार शामिल। (कमजोर वर्ग के लिए बी.पी.एल./ अंतयोदय कार्ड मान्य।)

ü  समग्र आईडी
ü  बच्चे का आधार नंबर
ü  OTP हेतु मोबाइल
ü  बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र 
ü  जाति वर्ग (SC/ST) or BPL / Atyondaya Card
ü  बच्चे की फोटो 

प्रक्रिया
v  आनलाइन आवेदन पंजीकृत करना
v  शिक्षा केन्द्र में उपस्थित होकर मूल दस्तावेजो सें सत्यापन कराना
v  सीटों का आवंटन