Flipkart

New Updates

&#128073 कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए:👉 साबुन से बार-बार हाथ धोएं, 👉 अगर कोई खांस या छींक रहा है, तो उससे उचित दूरी बनाए रखें, 👉अपनी आंखें, नाक या मुंह को न छुएं, 👉अगर आप ठीक नहीं महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें. 👉अगर आपको बुखार, खांसी है, और सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो डॉक्टर के पास जाएं. 👉 स्वास्थ्य प्राधिकरण के निर्देश मानें.

SSC CHSL Exam 2020

12वीं पास के लिए SSC ने निकाली नौकरी फॉर्म

इन पदों पर नौकरी के लिए 15 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

वैकेंसी की मुख्य बातें

परीक्षा का नाम - SSC CHSL Exam 2020

पद का नाम - एलडीसी, जेएसए, पीए, एसए और डीईओ

खाली सीटों की संख्या - अभी निर्दिष्ट नहीं, बाद में वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी


योग्यता - 12वीं पास

पे स्केल - 29,200-92,300 रुपये तक प्रति माह

नौकरी करने का स्थान - संपूर्ण भारत


उम्रसीमा - 18 से 27 साल (उम्र का कैलकुलेशन 1 जनवरी 2021 से किया जाएगा और आरक्षण नियमों के मुताबिक अधिकतम उम्रसीमा में छूट दी जाएगी)


एप्लीकेशन फीस

 जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 100 रुपये जमा करना है. इसके अलावा, एससी, एसटी, महिला और एक्स सर्विसमैन कैटेगरी के कैंडिडेट को फीस जमा नहीं करनी है.


जरूरी तारीख

ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 6 नवंबर 2020 

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 15 दिसंबर 2020

पेपर-1 एग्जाम की तारीख - 12 से 27 अप्रैल 2021